पकड़ा गया नकली डीजल बनाने वाला व्यापारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते कई वर्षों से नकली डीजल बनाकर व बेचकर हजारों रुपयों के वारे न्यारे करने वाले व्यापारी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|

थाना व कस्बा अमृतपुर निवासी कल्लू गुप्ता की मेनरोड पर परचून की दुकान है| वह दुकान पर मिट्टी तेल में केमिकल मिलाकर नकली डीजल बेंचने का धंधा कर रहा था| इस बात की शिकायत मिलने पर अमृतपुर तहसील के कर्मचारियों एवं थाना पुलिस ने कल्लू की दुकान पर छापा मारकर १ ड्रम व २ केनों में ४० लीटर नकली डीजल बरामद कर लिया|

सीओ डॉ अभय कुमार गुप्ता ने बताया कि व्यापारी से करीब २०० लीटर नकली डीजल मिला है| तहसीलदार अमृतपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है| संभवता रिपोर्ट दर्ज हो गयी होगी|