लाइन मैन को पीटने वाले भाकियू नेता की तलाश में पुलिस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन के नेता ने बिजली की केबिल न बदलने वाले लाइन मैन की जमकर पिटाई कर दी| पुलिस ने घटना की सूचना दर्ज कर भाकियू नेता को तलाशना शुरू कर दिया|

कमालगंज विधुत सब स्टेशन के लाइन मैन राजीव सैनी कम्प्लेन अटेंड करने रजीपुर गाँव गया था| उसने खम्भे पर चढ़कर भाकियू नेता निन्नी दुबे की लाइन सही की उसके बावजूद भी बिजली चालू नहीं हुई| बाद में जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि केबिल फुंकी हुई है| लाइन मैन ने नई केबिल लाने को कहा निन्ही दुबे इस बात पर अड़ गए कि कहीं से भी केबिल लाकर डालो और हमारी लाइन चालू करो|

जब लाइन मैन बाइक से जाने लगा तो निन्ही ने बाइक से घसीटकर उसकी पिटाई कर दी| लाइन मैन राजीव की शिकायत पर पुलिस ने भाकियू नेता निन्ही के विरुद्ध सूचना दर्ज कर ली| एसओ आरके सक्सेना ने बताया कि हमलावर को पकड़ने के लिए हल्का इंचार्ज गए हैं|