फर्रुखाबाद:दीपावली के त्योहार पर ग्राहकों को पिलाने के लिये बन रही कच्ची शराब व लहन को आबकारी टीम ने बरामद कर लिया| टीम के पंहुचने पर हडकम्प मच गया|
जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर चलाये गये अभियान के तहत सोमबार को शहर कोतवाली क्षेत्र के लकूला में छापेमारी की गयी| जिसमे गंदे नालों में डिब्बो में शराब व लहन दबी हुई मिली| टीम के पंहुचने से हड़कम्प मच गया|मौके से 2 हजार लीटर लहन और तकरीबन 70 लीटर शराब बरामद की गयी| लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया| जिससे नाले में लहन ही लहन नजर आया|
इसके साथ ही टीम ने रामलीलागड्डा और नेकपुर चौरासी में भी छापेमारी की गयी| यंहा भी लहन आदि बरामद हुये| कई दर्जन डिब्बे खाली कर फोड़ दिये गये|
बताया गया है कि इतनी बड़ी मात्रा में दारू और लहन मिलना तय करता है कि दीवाली के लिये ही अबैध कच्ची शराब बनायी जा रही थी| इस दौरान आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता, अमित राज व शरद कुमार आदि रहे|