फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी मोनिका रानी ने 33 वीं जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ ध्वजारोहण व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया|
फतेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया| जिसमे डीएम को खिलाडी छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट कर शालामी दी गयी| इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया| जिसमे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चो ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया| इस दौरान प्राथमिक के बालक वर्ग में 50 मीटर की दौड़ में कमालगंज का नारायण गढिया विधालय, बालिका वर्ग में बढ़पुर के बुढनामऊ की नन्दनी, 200 मीटर बालक वर्ग में कायमगंज के ग्राम निजामुद्दीन के छात्र ने बाजी मारी| इसके साथ ही 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में उच्च प्रथामिक राजेपुर ने अपना दबदबा बनाया| इसके साथ ही अन्य प्रतियोगितों में राष्ट्रिय एकांकी, समूह गान, लोकनृत्य, चक्का फेंक, अन्ताक्षरी, बालीबाल, चक्का फेंक,गोला फेंक आदि की भी प्रतियोगता का आयोजन किया गया|
इस दौरान बीएसए रामसिंह,खंड शिक्षा अधिकारी बेगिश गोयल, संजय शुक्ला, ललित मोहन पाल, शिव शंकर मौर्य,सोमवीर सिंह, संजीब कटियार, दुर्गा वर्मा, कुलदीप यादव, अतुल कटियार, चमन शुक्ला, शिक्षक नेता भूपेश पाठक, विजय बहादुर यादव, संजय तिवारी,मजहर मोहम्मद, प्रवेश कटियार आदि रहे|