फर्रूखाबाद:कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे जीपीडीपी पर आॅन लाइन फीडिंग कराने के निर्देश दिये गये|
डीएम ने कहा कि जानकारी मिली है की ग्रामों में बिना नीब के ही शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। मानक के अनुसार ही शौचालय निर्माण कराया जाये| बैठक में बताया गया कि ब्लाक राजेपुर,मोहम्मदाबाद,कायमगंज एवं शमसाबाद में अभी भी फोटो अपलोडिंग अधिक अवशेष है। डीएम ने एडीओ पंचायत व सचिवों को निर्देश दिये देकर कहा कि फोटो अपलोडिंग कार्य में शिथिलता न बरती जाए। अभियान के रूप में फोटो अपलोडिंग करायी जाए। फोटो अपलोडिंग में प्रगति न पाए जाने पर वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रतिदिन समीक्षा कर फोटो अपलोडिंग पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि विगत समय में ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण कराया गया है परन्तु अभी तक मौके की फोटो अपलोड नहीं की गयी है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को फोटो अपलोडिंग कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा माह नवम्बर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रामों की सर्वे करायी जाएगी। समस्त सचिव ग्रामों में टीम लगाकर साफ-सफाई कराना एवं सभी सार्वजनिक स्थानों पर बने शौचालयों की सफाई कराना व लाभार्थियों द्वारा शौचालयों का पूर्णतः उपयोग कराना सुनिश्चित करें। आॅपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में नए बड़े निर्माण कार्यो को लिया जाए। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से सूची प्राप्त कर हैण्डपम्प रिबोर का कार्य शुरू कराने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिये।
हैण्डपम्प रिबोर कार्य का सत्यापन कराने के निर्देश समस्त एडीओ पंचायत को दिए। ऐसी ग्राम पंचायत जहां व्यय ही नहीं हो रहा है, समीक्षा कर सूची उपलब्ध कराए। छात्रसंख्या सत्यापित कराए समाज कल्याण अधिकारी। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को सामुहिक विवाह का आयोजन कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि ब्लाक स्तर पर वृद्धावस्था पेंशन के 10477 आवेदन लम्बित है। जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिला समाज कल्याण अधिकारी वृद्धावस्था के लम्बित प्रकरणों को समयसीमा के अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में प्रतिकूल प्रविष्टि हेतु तैयार रहे। मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों का स्वयं निरीक्षण करें सभी संबंधित अधिकारी एवं उक्त ग्रामों को संबंधित योजनाओं से भी संतृप्त किया जाए। डीएपी की समस्या दूर करें उपनिदेशक कृषि प्रसार।
शादी अनुदान व पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द खत्म कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को शत्प्रतिशत प्रथम किश्त देना सुनिश्चित किया जाए। उक्त योजना के अन्तर्गत छूटे हुए लाभार्थियों की शत्प्रतिशत फीडिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। शौचालय से वंचित लाभार्थियों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एक घर में एक लाभार्थी को ही शौचालय दिया जाए।
पूर्ति निरीक्षकों को कोटेदार द्वारा राशन कार्ड वितरित कराने के निर्देश दिए। कोटे की लम्बित दुकानों का जल्द से जल्द निस्तारण कराए जिला पूर्ति अधिकारी। ग्राम स्तर पर बड़े कार्य लेकर अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित कराना सुनिश्चित करें खण्ड विकास अधिकारी। असक्रीय रोजगार सेवकों पर कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। ग्राम में पालतू जानवरों को छोड़ने वालों की कार्यवाही हेतु सूची बनाए ग्राम सचिव।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला वन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त श्रमरोजगार, उप निदेशक कृषि प्रसार एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।