फर्रुखाबाद:(कंपिल) बीते लगभग एक वर्ष पूर्व कोटेदार की मौत होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर पथराव कर दिया था| जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था| जिसमे पुलिस अभी तक चार लोगों को ही जेल भेजा था|
विदित है कि बीते 22 अगस्त 2017 को थाना क्षेत्र के ग्राम समा उद्दीन पुर निवासी कोटेदार राधेश्याम शर्मा की मौत हो गयी थी| जिसके बाद परिजनों ने तत्कालीन थानाध्यक्ष ललितेश नरायन त्रिपाठी द्वारा पिटाई किये जाने के दौरान मौत हो जाने का आरोप लगाया था| घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने 23 अगस्त को कोटेदार का शव थाने के निकट रखकर जाम लगा दिया था| थाने पर पथराव तोड़फोड़ आगजनी कर दी गयी थी| जिसमे कई पुलिस कर्मी भी जख्मी हॉप गये थे| कई बाइकों को आग के हवाले किया गया था| पोस्टमार्टम में कोटेदार की हृदय गति रुकने से मौत होने की पुष्टि हो गयी थी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने थाने पर पथराव आगजनी सरकारी सम्प्पति की तोड़फोड़ आदि कई संगीन धाराओं में 38 लोगो को नामजद व 252 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजिकृत किया गया था। मुकदमे की विवेचना अपराध शाखा को सौप दी गयी थी|
घटना के दौरान ही पुलिस ने पहाड़पुर निवासी मनोज सिंह,श्याम सिंह,ग्राम गढ़िया निवासी बबलू व मनकू को जेल भेज दिया था।घटना के लगभग एक वर्ष बाद पुलिस ने मंगलवार को कायमगंज,शमसाबाद,मेरापुर व कंपिल पुलिस के द्वारा आरोपियो की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी गई। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम बिल्सढ़ी निवासी दशरथ पुत्र जगदीश,ग्राम भेसरी निवासी दुर्वेश पुत्र पुत्तू,ग्राम पट्टी मदारी निवासी संजीव यादव पुत्र रामसिंह व दिनेश कुमार पुत्र सोवरन सिंह को बीती रात गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
तत्कालीन थानाध्यक्ष ललितेश को निलंबित कर दर्ज हुआ था हत्या का मुकदमा
कोटेदार राधेश्याम की मौत के मामले में थानाध्यक्ष ललितेश नारायण त्रिपाठी व उनके दो हमराह सिपाहीयों को निलंबित कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया था|