लखनऊ:पंजाब के अमृतसर ट्रेन हादसे में मृतकों की शिनाख्त में उत्तर प्रदेश से भी सात लोगों के नाम अबतक सामने आए हैं। इनमें तीन लोग सुल्तानपुर, दो लोग गाजीपुर और दो लोग हरदोई के हैं। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे में एक पूरा परिवार तबहा हो गया।
एक परिवार के तीन लोगों की मौत
अमृतसर ट्रेन हादसे में सुलतानपुर(बल्दीराय) के एक परिवार के तीन लोग दिनेश (34 वर्ष), पत्नी प्रीति (32) व 11 वर्षीय बेटे अभिषेक की मौत हो गई। मृतक दिनेश चतुर्थ श्रेणी रेलवे कर्मचारी थे। वहीं, हादसे में दो वर्षीय बेटा बाल-बाल बच गया।
हादसे में चाचा भतीजे की मौत, भतीजी घायल
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र के बगेन निवासी प्रदीप कुशवाहा (22 वर्ष) व भतीजा सार्थक (4 वर्ष) भी अमृतसर ट्रेन हादसे का शिकार होकर मौत के मुंह में समा गए। वहीं, प्रदीप की सात वर्षीय भतीजी घायल हो गई है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा है। बगेन गांव निवासी सगे भाई रामबिलास कुशवाहा व प्रदीप कुशवाहा वहां रहकर निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और सब्जी की दुकान भी चलाते हैं। प्रदीप अविवाहित थे और वह अपने बड़े भाई रामबिलास के पुत्र सार्थक व पुत्री काजल को मेला घुमाने ले गए थे। इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए। गंभीर रूप से घायल काजल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हरदोई के दोनों भाइयों की मौत
उधर, ट्रेन हादसे में मरने वालों में हरदोई जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के सुरजीपुर निवासी गिरींद्र और पवन कुमार दोनों भाइयों की भी मौत हो गई। सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।