फर्रुखाबाद: शिवपाल सिंह यादव के साथ लगातार हो रही रहमतों की वारिस पर योगी सरकार पर लगातार सबालिया निशान लग रहे है| आम जनमानस ने भी बीजेपी के साथ शिवपाल सिंह की मिली भगत को समझ लिया है| लेकिन बीजेपी इससे पल्ला झाड़ रही है| बीजेपी में शिवपाल के साथ अपने सम्बन्ध केबल विरोधी दल के नेताओं के जैसे बताये|
बढ़पुर स्थित एक होटल में पत्रकारों से भेट करने के लिये पंहुचे बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि योगी व मोदी सरकार अपने वादे निभाने में पूरी तरह से लगी है| बीजेपी की सरकार ने मंहगाई को काबू किया है| आवास योजना, सड़क योजना, बिजली, गैस आदि ना जाने कितनी योजनाओ को आम जनता के लिये चलाया जा रहा है|
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा आज तो डीजल-पेट्रोल पर काफी लगाम लगी है| जब केंद्र में मनमोहन सरकार थी तो पेट्रोल 82 रूपये तक पंहुच गया था| आज किसान खुशहाल है| शिवपाल सिंह को सुरक्षा व सरकारी बंगला उपलब्ध कराये जाने की बात पर उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव ने शिवपाल को पार्टी से निकाला तो बीजेपी से राय लेकर नही निकाला, डेढ़ साल तक शिवपाल इंतजार में रहे| उसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी बना ली| वह आधा दर्जन बार विधायक रहे और दो बार कैबिनेट मंत्री रहे| यह राज्य सम्पत्ति विभाग के नियम है की वरिष्ठ है उसी को सरकारी बंगला उपलब्ध कराया जाता है| उन्होंने शिवपाल के साथ बीजेपी की अंदरूनी दोस्ती से इंकार कर दिया|
इस दौरान शैलेन्द्र सिंह राठौर,मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, संजीब गुप्ता, रुपेश गुप्ता, आदि रहे|