फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री ग्रामीण साक्षरता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को ड्रेस व प्रमाणपत्र वितरित किये गये| सभी को आज के दौर में सीएससी की महत्वपूर्ण भूमिका के विषय में भी अवगत कराया गया|
नगर के मसेनी स्थित सीएससी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी पंहुचे| उन्होंने पीएमजी दिशा सीएससी ई० गवर्नेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की तरफ से सभी छात्र-छात्राओं को ड्रेस व प्रमाण पत्र वितरित किये| विधायक ने बताया की डिजिटल इंडिया के तहत देश तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है| देश को डिजिटल बनाने में सीएससी का का अहम योगदान है| इस दौरान विधायक ने अर्चना यादव, रिया चौहान, शिल्पी चौहान, युवराज यादव, गोविन्द, मोहित कुमार, अमन दीक्षित आदि को ड्रेस आदि वितरित की गयी|
इस दौरान बताया गया की इस योजना के तहत 10 दिन का कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा| जिसमे ग्रामीण पुरूषों व महिलाओं के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री को योजना के तहत टायपिंग, ईमेल आदि की जानकारी दी जा रही है|
सीएससी के जिला प्रबन्धक भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीएससी के जिला समन्वयक आशीष सिंह ने विधायक को सीएससी का स्मृति चिन्ह भेट किया| केंद्र संचालक कुलदीप सिंह आदि रहे|