रांची:चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत ठीक नहीं है। पैरों में सूजन की वजह से वे चलने-फिरने में भी असहज हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव के चलते लालू परेशान हैं। उन्हें बार-बार सिर में चक्कर आने की भी शिकायत है।
रांची के रिम्स में पेइंग वार्ड में इलाज के लिए भर्ती लालू प्रसाद यादव की देखरेख कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि शुगर पर कंट्रोल के लिए हालांकि उन्हें दिन में तीन बार इंसुलिन भी दिया जा रहा है। लेकिन अब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के शुगर लेवल में निरंतर हो रहे उतार-चढ़ाव से अब चिकित्सक भी परेशान दिख रहे हैं। इससे पहले उन्हें दिन में दो बार ही इंसुलिन दिया जा रहा था।
चिकित्सकों ने 0.2 यूनिट इंसुलिन का डोज बढ़ाया था। जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो इंसुलिन का डोज तीन बार कर दिया गया। डायबिटीज के बढ़ने से लालू के पैरों में सूजन अधिक है। इसे लेकर चिकित्सक एंटीबायोटिक दवा भी दे रहे हैं। उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत हो रही है। लालू ने दो दिन पहले चिकित्सक से चक्कर आने की शिकायत की थी। इस पर चिकित्सक ने उन्हें आराम करने और कम टहलने की सलाह दी थी। शुरुआती दौर में लालू का टीएलसी टोटल काउंट 12600 था, जो घटकर 9500 पर पहुंच चुका है।
इससे पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलने शनिवार को रिम्स पहुंचे उनके पुत्र तेजस्वी ने भी कहा था कि लालू के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है। स्थिति जस की तस बनी हुई है। तेजस्वी से कुछ दिन पहले उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप भी मुलाकात करके गए थे।