काली नदी में कई घंटे से चल रही दिव्यांग की तलाश

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) रविवार खेतों की तरफ गया ग्रामीण अचानक लापता हो गया| उसके कपड़े नदी किनारे पड़े मिले| जिससे शक जताया जा रहा है कि वह नदी में डूबा है| लेकिन कई घंटे की तलाश के बाद भी खबर लिखे जाने तक उसको बरामद नही किया जा सका है|
थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर निवासी 45 वर्षीय रामविलास पुत्र घासीराम की पत्नी राजरानी ने बताया कि रामविलास सुबह लगभग 8:30 बजे काली नदी के पार सरसों के खेत पर जाने की बात कहकर गये थे| लेकिन जब काफी देर तक नही लौटे तो उसकी पुत्री संध्या पिता की तलाश में गयी तो उसका डंडा, कपड़े, बनियान आदि नदी किनारे रखे ड्रम में पड़ी मिली|
संध्या ने मामले से अपने परिजनों को अवगत कराया| जिसके बाद रामविलास की पत्नी राजरानी परिजनों के साथ मौके पर आ गयी| राम विलास दिव्यांग है | प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर आदि मौके पर आ गये| वही एसडीएम के निर्देश पर गोताखोर बुलाकर तलाश शुरू करायी| लेकिन काफी देर बाद भी कोई पता नही चला क्षेत्र में मगरमच्छ के द्वारा रामनिवास का शिकार करने की भी चर्चा है|