फर्रुखाबाद: शौर्य दिवस (सर्जीकल स्ट्राइक) की वर्षगांठ पर आयोजित गोष्ठी में एनसीसी के कैडेट्स को इस विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी| जिसमे सैकड़ो कैडेटस ने हिस्सा लिया|
फतेहगढ़ के म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 4 यूपी बटालियन के कर्नल वीएस नटवाल और 12 यूपी वटालियन के कर्नल राजीव नेगी पंहुचे| इस दौरान कैडेटो के द्वारा सर्जीकल स्ट्राइक पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये| कर्नल नटवाल ने बताया कि सर्जीकल स्ट्राइक केबल सरहद पर नही बल्कि समाज में बुराईयों के खिलाफ भी होनी चाहिए| कर्नल नेगी ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा कर आतंकी कार्यवाही की तुलना चूहे-बिल्ली के खेल से की|
म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर ने एनसीसी कैडेट्स को सर्जीकल स्ट्राइक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सर्जीकल स्ट्राइक का मतलब होता है कि “दुश्मन के क्षेत्र में घुसकर निर्दिषो को बचाते हुए उस पर अचानक हमला बोलकर ने नेस्तनाबूत करने के पश्चात् अपने क्षेत्र में सकुशल बिना किसी क्षति के वापस लौट आना”। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गयी|
इस दौरान डीएन कालेज के एएनओ एनसीसी डॉ० आलोक कुमार व योगेश कुमार आदि रहे|