फर्रुखाबाद: विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर मंगलवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण अंग हैं। फार्मासिस्ट के महत्व को अब लोग पहचानने लगे हैं। फार्मासिस्ट को अपनी ताकत का अहसास होना चाहिए।
मंगलवार को लोहिया अस्पताल के सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ| जिसमे मुख्य अतिथि सीएमएस डाक्टर अरुण कुमार ने कहा कि फार्मासिस्टों के बिना चिकित्सक अधूरे हैं। औषधियों के क्षेत्र में फार्मासिस्टों का अद्वितीय योगदान है। डॉ० बीके कटियार ने कहा कि नित नए प्रयोग कर जीवन रक्षक दवाएं तैयार की जा रही हैं। जो केबल फार्मासिस्टों के बस की बात है| कर्मचारी नेता शेष नारायण सचान ने कहा कि फार्मासिस्टों ने सदैव ही स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। फार्मासिस्टों के महत्व को जनप्रतिनिधि से लेकर न्याय पालिका सभी समझ रहे हैं। जंहा दवा वही फार्मासिस्ट का फार्मूला समाज के समझ में आने लगा है|
इस दौरान सीएमओ ने फार्मासिस्ट आलोक कुमार, राजेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार, विजय यादव, सचेन्द्र गौतम, ह्रदेश कुमार, राजेश कटियार, अनिल कुमार को स्थायी प्रमाण पत्र दिये| अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया| सात फार्मासिस्टों ने रक्त दान भी किया| इस दौरान एसीएमओ डॉ० राजीव शाक्य, सीएमएस महिला अस्पताल डॉ० कैलाश चन्द्र, सीएमएस डॉ० अशोक कुमार,कर्मचारी नेता अखिलेश अग्निहोत्री, चक्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, जिला मलेरिया आधिकारी हिलाल अहमद, संजीब कटियार, मंजू शाक्य, हरीश्याम, शैलेन्द्र मिश्रा आदि रहे|
जिलाधिकारी के ना आने से कार्यक्रम से लोग खिसके
जिलाधिकारी मोनिका रानी के आने की सूचना थी| लेकिन काफी देर इंतजार के बाद जब पता चला की डीएम का कार्यक्रम रद्द हो गया है तो कार्यक्रम में मौजूद बहुत से लोग खिसक गये| सीएमओ भी कार्यक्रम को बीच में छोड़ कर चले गये|
मेडिकलों में अनिवार्य हो फार्मासिस्ट
विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर नगर के बेबर रोड पपियापुर स्थित एक निर्माणाधीन अस्पताल में फार्मासिस्ट फाउंडेशन की तरफ से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे डॉ० शेष नरायण सचान ने कहा कि हर मेडिकल पर फार्मासिस्ट अनिवार्य रुप से होना चाहिए| गोष्ठी के बाद सभी ने लोहिया अस्पताल में फल वितरण किया| कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष अनेन्द्र प्रताप सिंह,संरक्षक संदीप कटियार, रवि पाल,रिंकू अग्निहोत्री आदि रहे|