फर्रुखाबाद:(राजेपुर)जानवर चराने गंगा किनारे गए युवक का अचानक पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया| जंहा उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
जनपद हरदोई के बिलग्राम चक पुरवा निवासी 55 वर्षीय जदुनाथ सिंह बीते लगभग 30 वर्षो से थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी अपने बहनोई वीरपाल के घर रह रहा था| मंगलवार को वह जानवर चराने गंगा के किनारे कटरी में गया| जंहा उसका पैर गहरे पानी में चले जाने से वह पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी|
उधर से निकल रहे रहागीरो ने मामले की सूचना परिजनों को दी| जिस पर परिजन व थानाध्यक्ष अंगद सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| दरोगा अनुराग सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|