फर्रुखाबाद:बीते लगभग दस महीने से दुर्घटना होने के बाद चौकी में खड़ी बाइक का इंजन व अन्य सामान चोरी हो गया| पुलिस को इसकी भनक तब लगी जब बाइक मालिक कोर्ट से रिलीज आदेश लेकर पंहुचा| लेकिन उसकी बिना इंजन की बाइक खड़ी थी|
जनपद मैनपुरी के कुसमरा निवासी अनिल कुमार बीते का बीते दिसम्बर 2017 में कोतवाली क्षेत्र के नाला बधार इटावा-बरेली हाई-वे पर कार से भिंडत हो गयी| जिसके बाद कार व बाइक पुलिस ने आईटीआई चौकी में सीज कर खड़ी कर दी थी| लगभग 10 महीने तक चौकी में खड़ी रही| दस महीने के बाद अनिल कुमार ने न्यायालय से रिलीज आदेश जारी कराया| जब वह चौकी बाइक लेने पंहुचे तो उनकी बाइक का इंजन ही चोरी हो गया था| इसके साथ ही अन्य सामान भी चोरी किया गया|
बाइक में इंजन ना मिलने पर अनिल अपने अधिवक्ता दीपक द्विवेदी के साथ शहर कोतवाली पंहुचे और कोतवाल से वार्ता की| अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने बताया कि पुलिस सुरक्षा में खड़े वाहन का इंजन चोरी हो जाना अपराध है| चौकी इंचार्ज संजय मौर्य ने बताया की इस तरह का कोई मामला नही है| वह डियूटी पर कानपुर आये है| समस्या का समाधान वादी को बुलाकर किया जायेगा|