फ़र्रुख़ाबाद: विकास खंड बढ़पुर के ग्राम बुढ़नामऊ में आयोजित की गयी न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में 12 परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया| जिसमे कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ का दबदबा कायम रहा|
ब्लॉक व्यायाम शिक्षक बढ़पुर ने 100 मीटर दौड़ बालिका का शुभारम्भ किया| इसके बाद एक दर्जन परिषदीय विद्यालयों की संपन्न हुई क्रीडा प्रतियोगिता में कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ और जूनियर स्तर में उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढनामऊ का दबदबा कायम रहा| प्राथमिक स्तर बालिका 100 , 200 , 400 मीटर की दौड़ में छात्रा नंदिनी कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढनामऊ प्रथम स्थान पर रहील 50 मीटर की दौड़ में छात्रा रोशनी पपियापुर l कबड्डी और खो-खो में भी कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढनामऊ ने विजय हासिल की| जूनियर स्तर 600 मीटर दौड़ में छात्रा मधु, 200 मीटर में अर्चना, 400 में जेनव तथा कबड्डी व खो-खो उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ के खाते में जीत गयी|
प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 मीटर में सौरभ, 200 मीटर में मोहन, 400 मीटर मे सौरभ ने जीत हासिल कीl कबड्डी और खो-खो में बालक वर्ग कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ विजय घोषित किया गया l प्रतियोगिता में निनौआ,नगला कलार,पपियापुर,भाऊपुर खुर्द,कुडरा,अलादादपुर,अर्जुन नगला आदि 14 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया I इस दौरान सह समन्वयक प्रदीप यादव,सुधा श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य बुढ़नामऊ नानक चंद्र,सरोज यादव, निर्णायक अभिषेक शाक्य,अभिषेक कुमार, लक्ष्मी वर्मा, बृजेश बाजपेयी, मोना, प्रभा, प्रिंसी, अरुणा शर्मा आदि शिक्षक व अनुदेशक ने भाग लियाl