लखनऊ:अब जिन किसानों के खेत में बिजली के टावर लगेंगे, उनको उतनी जमीन का मुआवजा मिलेगा। यह मुआवजा वहां के सर्किल रेट का 85 फीसद होगा। इससे संबंधित परियोजना की लागत में तीन से पांच फीसद तक वृद्धि होगी। किसानों की लंबे समय से यह मांग रही है। जिन किसानों के खेत में टावर लगते हैं उनकी उतनी जमीन स्थायी रूप से कृषि योग्य नहीं रह जाती है। लाइनों की बढ़ती क्षमता के साथ टावरों की साइज और उसी अनुसार इसमें भूमि भी अधिक लगने लगी। ऐसे में किसानों के हित में यह फैसला लिया गया। इसके पहले संबंधित किसान को टावर लगाने के दौरान अगर किसी तरह की क्षति हो रही है तो उसकी ही क्षति पूर्ति की व्यवस्था थी।
नोएडा में बनेगा 400-400 केवीए का उपकेंद्र
नोएडा के सेक्टर 148 और 123 में बन रहे 400-400 केवीए के विद्युत उपकेंद्र और मोनो लाइन बिछाने का काम नोएडा प्राधिकरण की जगह उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड करेगा। कैबिनेट ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण में 796.95 करोड़ की लागत का अनुमान है। यह काम अगले वर्ष जनवरी-फरवरी तक पूरा हो जाएगा।
बस्ती के भौखरी में बनेगा 400 केवीए का उपकेंद्र
कैबिनेट में बस्ती के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के भौखरी में 400 केवीए के विद्युत उपकेंद्र के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके निर्माण में करीब 829.59 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज के उपभोक्ताओं, किसानों और उद्यमियों को लाभ होगा।
गंगा से काशी विश्वनाथ मार्ग का होगा सुंदरीकरण
वाराणसी में गंगा से काशी-विश्वनाथ मार्ग के सुंदरीकरण के रास्ते में आने वाले भवनों को क्रय करने का निर्णय भी हुआ। प्रभावित लोगों को उनकी सहमति से 10 फीसद कम या अधिक लागत की संपति खरीद कर दी जाएगी। इसमें करीब 14.55 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।