फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोटा चयन के दौरान अचानक दोनों पक्षो में पुलिस के सामने ही जमकर लाठी-डंडे चले| जिसमे अचानक पुलिस के सामने जमकर लाठी-डंडे चल गये| जिसमे प्रत्याशी सहित लगभग एक दर्जन लोग चुटहिल हो गये| बाद में कोटा चयन प्रक्रिया निरस्त कर दी गयी|
विकास खंड के ग्राम गोसलपुर में कोटा चयन को लेकर दो प्रत्याशी मैदान में थे| जिसमे पूर्व कोटेदार जगपाल का पुत्र सुधीर व सुनीता देवी पत्नी देवराज के बीच कोटा चयन को लेकर मतदान शुक्रवार को होना था| एडीओ पंचायत विनय कुमार के साथ ही उपनिरीक्षक गजराज सिंह मौके पर पंहुचे और मतदान के लिये ग्रामीणों को लाइन में लगा दिया|
इस दौरान एक दूसरे पर फर्जी मतदान का आरोप लगाकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया| विवाद के दौरान जमकर लाठी-डंडे चल गये| मारपीट में नन्हे लाल पुत्र दयाराम, मोनू पुत्र अमरपाल, पंकज पुत्र गंगा बक्श, ज्ञानेश्वर पुत्र उजागर सिंह व प्रत्याशी सुधीर जगपाल व दूसरे पक्ष से बसंती देवी पत्नी ब्रजपाल, रेखादेवी पत्नी नितिन, भूपेन्द्र पुत्र अहिवरन व देशराज पुत्र भूषण चुटहिल हो गये| घटना की सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह व प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम आदि मौके पर आ गये| उन्होंने समझकर सभी को शांत किया|इसके बाद कोटा चयन फ़िलहाल निरस्त कर दिया गया|
एडीओ पंचायत विनय कुमार ने बताया कि फ़िलहाल विवाद के चलते कोटा चयन प्रक्रिया निरस्त कर दी गयी है| अग्रामी तारीख अधिकारीयों के निर्देश पर जारी की जायेगी|