फर्रुखाबाद:विश्व प्रसिद्ध कम्पनी बॉश व श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर सेंटर के अनुबंध के तहत जनपद में सीएसआर प्रोजेक्ट का शुभारम्भ हुआ|
नगर के गढ़ी कोहना में बॉश के स्टेट कोआर्डिनेटर रोहित गुप्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशिक्षण के बाद नौकरी भी उपलब्ध करायी जायेगी| इस कोर्स का नाम ब्रिज रखा गया है| जिसमे 18 से 25 वर्ष तक के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पा सकते है|
निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इस कोर्स में चयनित 20 छात्रों को बॉश द्वारा पाठ्य सामग्री जिसमे किताबे,नोटपैड,पेन, बैग व जो जैकेट आदि उपलब्ध कराया जायेगा| इसके साथ ही बताया कि जिले में पहली बार जर्मनी की सुप्रसिद्ध कम्पनी बॉश द्वारा सीएसआर प्रोजेक्ट चलाने का मौका मिला है| जिसे हम आगे ले जाने का कार्य करेगे| एशियन की प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि सीएसआर में पढ़ाने वाले अध्यापकों को बॉश द्वारा प्रशिक्षित किया गया है| जिससे वह छात्रों की गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कर सके| अभय सक्सेना, करुणेश आदि रहे|