बस मालिक दलित उत्पीड़न के मुकद्दमे में फंसे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने बस मालिक ड्राईवर व मुनीम के विरुद्ध दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है|

पुलिस ने मन्नीगंज निवासी दलित स्वर्गीय लालाराम की पत्नी मीरा देवी की ओर से दर्ज की गयी रिपोर्ट में सुनहरी माजिद निवासी चतुर्वेदी बस सर्विस के मालिक विमल चतुर्वेदी और बस ड्राईवर नौशाद व मुनीम इकरार मियाँ को अभियुक्त बनाया है| अभियुक्तों पर आरोप है कि उन्होंने मुकद्दमे की पैरवी करने की रंजिश में बीते दिनों घे में घुसकर मीरा देवी की पिटाई कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया तथा मार डालने के लिए धमकाया|

विमल की बस से ही मीरा देवी के पति ड्राईवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी मीरा ने इसी मुकद्दमे में पैरवी की|