फर्रुखाबाद:कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बचाओ मंच के आवाहन पर तकरीबन दो दर्जन से अधिक संगठनों ने कलेक्ट्रेट में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की|
कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे विभिन्य विभागों के कर्मचारी संगठनों ने एक स्वर में कहा कि सरकार की दोषपूर्ण एवं भ्रामक नीति से 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारी अधिकारी अपने को ठगा महसूस कर रहा है| इसके साथ ही सरकार द्वारा शुरू की गई न्यू पेंशन स्कीम की कमियों पर प्रकाश डाला और बताया की न्यू पेंशन स्कीम पूरी तरह से शेयर मार्केट पर आधारित है| जिस पर केबल कर्मचारी,शिक्षक व अधिकारी के साथ धोखा है| इसके साथ ही कहा कि अगर कोई व्यक्ति विधानसभा, विधान परिषद या संसद में मात्र शपथ लेने से ही वह आजीवन पेंशन का हकदार हो जाता है| फिर शिक्षक कर्मचारीयों को लगभग 30 से 40 वर्षों तक सेवा करने के पश्चात क्यों पुरानी पेंशन से वंचित होना पड़ रहा है साथ ही वह व्यक्ति यदि एक बार सांसद विधायक या एमएलसी हो जाता है तो वह तीनों जगह से पुरानी पेंशन का लाभ प्राप्त करता है| कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा|
इस दौरान जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवेश कटियार,नीरज शुक्ला,बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विमलेश शाक्य,मजहर मोहम्मद खान, कर्मचारी नेता पंकज शुक्ला, अखिलेश अग्निहोत्री,शिक्षक नेता विजय बहादुर यादव, वीरेंद्र सिंह राजपूत आदि रहे|