फ़र्रुख़ाबाद:(कम्पिल) बीते कई वर्षो से सड़क किनारे खडा विशालकाय पेंड रहागिरों के लिये जान का खतरा बना हुआ है| बीते दिन एक युवक की पेंड के नीचे खडा पेंड गिरने से मौत हो गयी थी| इसके बाद भी अभी तक जिला प्रशासन कोई सक्रिय कदम नही उठा रहा है|
थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर ऐसे कई विशालकाय पौधे खड़े है जो कभी भी किसी को दर्दनाक हादसे का शिकार बना सकते हैं।इसे विभागीय लापरवाही कहे या फिर मौत का तांडव मचाने की व्यवस्था। इसी का जीता जागता उदाहरण बना मंगलवार को 26 बर्षीय ओमरूप माथुर कांवड लेकर सड़क पर चल रहा था। उसे नही पता था कि मौत उसका इंतजार कर रही है। जैसे ही वह कंपिल के अकबरपुर गढ़िया के पास आया वैसे ही एक सूखा खड़ा शीशम का पेड़ खतरनाक मौत बनकर उसके ऊपर गिर गया और उसकी मौत हो गई। अधिकारियों, नेताओ ने आकर ढाढस बधाया और फिर आर्थिक मदद का आश्वासन देकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कंपिल रुदायन मार्ग पर खड़ा एक विशालकाय साखू का पेड़ कभी भी किसी की जान ले सकता है। इस झुके हुए पौधे पर विजली विभाग ने अपनी बिजली लाइन खींच दी है। लाइन मैन ने बिजली का पोल लगाने की जगह झुके हुए विशालकाय पेड़ के ऊपर गुजरिया गाड़ रखी है।
एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारीयों से बात करके पेंड को कटवाया जाएगा।