फर्रूखाबाद:जिलाधिकारी श्रीमती मोनिका रानी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो व कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी ।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपदस्तरीय अधिकारियोें के कार्यालय स्तर पर 16 आयोग के प्रकरण लम्बित है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। अन्यथा की दशा में संबंधित के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। विगत समय में सड़क दुर्घटना के मामलों में बिन्दुवार रिपोर्ट उलपब्ध कराना सुनिश्चित करें समस्त तहसीलदार। बैठक में वाणिज्य कर, सिचाई, नलकूप, मण्डी समिति, विधुत (ग्रामीण) आदि की वसूली स्थिति सकारात्मक पायी गयी। विधुत नगरीय क्षेत्र का वसूली प्रतिशत कम पाया गया। बढ़ाने के निर्देश दिये। नगर पालिका फर्रूखाबाद में वसूली कम पायी गयी । इस पर जेई, नगर पालिका द्वारा बताया गया कि निवेदिता सिंह ,कर अधीक्षक कानपुर की रहने वाली है। वह कार्यालय में समय से नहीं आती है एवं कार्य के प्रति रूचि भी ठीक नहीं है। जिसके कारण वसूली कार्य प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी ने निलम्बन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील सदर में ग्राम नीवलपुर, माधवपुर व अमेठी कोहना से अवैध खनन की शिकायत आती रहती है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी सदर को तत्काल औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि कई वार देखा जाता है कि रास्तों पर मौरंग व गिट्टी पड़ी रहती है। ऐसी दशा में संबंधित के विरूद्ध सीजर की कार्यवाही अमल में लायी जाये। खनन वसूली भी कम पायी गयी । जिलाधिकारी ने वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये। तहसील कायमगंज में विविध देय व मुख्य देय प्रतिशत कम पाया गया । तहसीलदार कायमगंज को वसूली में सुधार लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को अमीनवार वसूली की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष पौधों से वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये।
वृक्षारोपण हेतु शेष लक्ष्य की पूर्ति 15 अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 2018 को बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कराया जाये। वृक्षारोपण कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में सम्पन्न कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। समस्त तहसील स्तर पर दायर वादों का निस्तारण प्रतिशत कम पाया गया । जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द दायर वादों का निस्तारण प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दियेे। बैठक में 05 वर्ष से पुराने 22 वाद लम्बित पाये गये । जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को तत्काल पेशकार द्वारा लम्बित 22 वादों की पत्रावलियां मंगाकर जांच करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पट्टा आवंटन में लेखपालों द्वारा धनराशि लेने की शिकायतें आती रहती है। ऐसी शिकायतों में तत्काल जांच करायी जाये।
शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित लेखपाल के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने कृषि भूमि, आवास व मत्स्य पट्टों के आवंटन लक्ष्य के सापेक्ष गरीबो/पात्रों के नाम पर पट्टा कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलों में ससमय बैठक कर पुराने लम्बित वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदार। बैठक में बताया गया कि बजट आभाव के कारण कृषक दुर्घटना बीमा के 16 प्रकरण लम्बित है बजट मिलने पर तत्काल संबंधित प्रकरणों का भुगतान करा दिया जायेगा। बैठक में बताया गया कि विगत समय में दो लेखपालों पर निलम्बन की कार्यवाही की गयी थी। जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपालों के आरोप पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में यह भी बताया गया कि जनपद स्तर पर वर्तमान में राशन कार्ड के 74000 आवेदन एसएसडीजी पर लम्बित है।
जिलाधिकारी ने संबंधित तहसीलों में सूची भेजकर लेखपालों द्वारा सत्यापन कराकर जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये। मानव सम्पदा पोर्टल पर समस्त कर्मचारियों की फीडिंग कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि गोदाम से खाद्यान उठान के समय संबंधित पूर्ति निरीक्षक अवश्य उपस्थित रहे । अन्यथा में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित पूर्ति निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। गोदाम से खाद्यान उठान की दैनिक रिपोर्ट की एक काॅपी संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। प्रवेक्षणीय ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही प्रारूप क/ख की रिपोर्ट की माॅनीटरिंग करे उप जिलाधिकारी । खाद्यान उठान के समय भी समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा कोटे की दुकानों पर छापेमारी की जाये। जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 के डिफाल्टर प्रकरणों को तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजस्व व न्यायिक, जिला वन अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट,उप जिलाधिकारी व तहसीलदार, एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।