पढ़े:अंजली हत्याकांड में कैसे बना टीपू शैतान

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:अंजली हत्या कांड ने पूरे जनपद को हिला कर रख दिया था| उसकी हत्या दुष्कर्म के बाद कर दी गयी थी| डीजीपी कार्यालय से लेकर कोतवाली तक की पुलिस इस हत्या कांड से पर्दा उठाने में लगी थी| लेकिन पुलिस को कोई भी सुराग नजर नही आ रहा था| पुलिस केबल अँधेरे में हाथ पैर मार रही थी| लेकिन कुछ यूँ हुआ की घटना एक दम से साफ़ हो गयी|
दरअसल 18 जुलाई की रात कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम नगला पजाबा निवासी रामतीर्थ जाटव की 6 वर्षीय पुत्री अंजली अपने परिवार के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर एक रिश्तेदार की बारात में शामिल होने आयी थी| वह अपनी माँ के साथ छत पर सो रही थी| लेकिन जब बारात आयी तो अंजली की माँ छत के छज्जे से बारात देखने लगी|
बारात की आबाज सुन अंजली जाग गयी और छत से नीचे आ गयी जंहा डांस हो रहा था| उधर और भी बच्चे खड़े थे| उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी श्याम उर्फ़ टीपू जाटव आ गया| उसने अपनी जेब से टॉफी व चॉकलेट खाना शुरू की| यह देखकर अंजली व अन्य बच्चे आरोपी टीपू के पास आ गये| टीपू ने उन्हें भी टॉफी दी| इसी दौरान टीपू ने बारात में डांस भी किया| पुलिस ने अनुसार डांस के बाद टीपू चलने लगा तो अंजली भी उसके पीछे चलने लगी| कुछ अँधेरे में जाने के बाद अचानक टीपू के अन्दर का शौतान जाग गया और उसने अंजली को गोद में उठा लिय
पुलिस का कहना है कि टीपू अंजली को उसी जगह ले गया जंहा उसका शव पड़ा मिला था| उसने उसके साथ दुष्कर्म किया| जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी टीपू ने उसका मुंह दबा दिया| इसी दौरान अंजली की मौत हो गयी| घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर आकर सो गया| दूसरे दिन सुबह उसके गुप्तांग में दिक्कत हुई तो उसने मोहल्ले के ही चिकित्सक से दवा ली| चिकित्सक के द्वारा पूंछे जाने पर उसने बताया की एक लडकी के साथ सम्बन्ध बनाने से यह हुआ है| उसी के एक दिन बाद शव बरामद हुआ|
दवा के कुछ दिन आरोपी को आराम रहा लेकिन दोबारा उसे दिक्कत होने पर उसने फिर चिकित्सक से सम्पर्क किया| चिकित्सक को पुन: उसने लडकी के साथ सम्बन्ध बनाने की बात कही|
यह बात पास खड़े एक ग्रामीण ने सुन ली| इसी बीच टीपू को शक के आधार पर पुलिस ने उठाया भी लेकिन फिर छोड़ दिया| घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक व विवेचक बनी सिंह के साथ ही स्वाट टीम भी अपनी नजर लगाये थी| पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जिसमे एक शख्स उसे अंजली को ले जाता मिला| पुलिस का टीपू पर शक यकींन में बदलने लगा था| वही चिकित्सक से कही गयी बात की भी काना-फूसी शूरू जो गयी थी| पुलिस के कान में जब यह बात पड़ी तो पुलिस ने उसे उठा लिया| इस बार आखिर टीपू टूट गया और उसने पूरा राज फास कर दिया| पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा व एएसपी त्रिभुवन सिंह ने पुलिस लाइन में बैठक कर घटना का खुलासा किया| उन्होंने प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक व उनकी टीम को ईनाम देने की घोषणा की|