फर्रुखाबाद: जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का अचानक सीडीओ अपूर्वा दुबे ने निरीक्षण करने पहुच गयीं। जिससे कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। इस दौरान उन्हें कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले, तो कई स्थानों पर कूड़े के ढ़ेर व दीवारें रंगी मिलीं, जिस पर उनका पारा चढ़ गया और संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए कई कर्मचारियों के वेतन रोकने की बात कही।
शनिवार को सीडीओ अपूर्वा दुबे अचानक डीआईओएस कार्यालय निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान कार्यालय के अंदर कई स्थानों पर कूडे के ढ़ेर व दीवारें पान-मसाले से रंगी मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। शौचालय में ताला लटका देख चाबी न मिलने पर उसे तुड़वाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर देखने पर लिपिक राजेश अग्रिहोत्री, मुकेश, सुभाष तोमर के हस्ताक्षर नहीं थे। पूछताछ पर बाबू ने सीडीओ को बताया कि मुकेश प्रतिकर अवकाश पर 3 से 4 अगस्त तक हैं, वह दिल्ली गये हैं। सुभाष गौतम का 1 से 21 तक अवकाश दिखाया गया। दोनों के अवकाश प्रार्थना पत्र स्वीकृत नहीं थे। वहीं राजेश अग्रिहोत्री विलंब से आने के कारण रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं हो सके। जांच पड़ताल के दौरान पत्रकारों को सीडीओ अपूर्वा दुबे ने बताया कि वेतन वितरण व निरीक्षण सूची से मिलान नहीं हो पा रहा है, इसलिए उसकी जांच करायी जायेगी। कार्यालय के अंदर जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर व काफी गंदगी देखने को मिली। इसके चलते चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मनीराम, राहुल सैनी के अनुपस्थित मिलने पर व कई कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।