फर्रुखाबाद:पोलियो अभियान रविवार 5 अगस्त शुरू होगा। 6 दिन तक चलने वाले इस अभियान में 2 लाख 84 हजार 344 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए पहले दिन 911 बूथों का गठन किया गया है जिनपर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ०अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पहले दिन चिन्हित सभी बूथों पर एवं दूसरे दिन से घर.घर जाकर इस अभियान में लगी टीम द्वारा बच्चों को दवा पिलाई जाएगी ।उहोने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 687 टीमों का गठन किया गया है जो घर.घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएँगी इसके अतिरिक्त 37 स्टेटिक टीमें बनायीं गयी हैं जो बस अड्डेए रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर पोलियो कि खुराक पिलायेंगी साथ ही घुमंतू परिवार एवं निर्माणाधीन जगहों पर मौजूद बच्चों को दवा पिलाने के लिए 15 टीमें बनायीं गयी हैं|
जिले में कोई बच्चा पोलियो दवा पीने से रह न जाएए इसके लिए जिले में प्रचार प्रसार किया गया है ताकि शून्य से पांच वर्ष के हर बच्चे को दवा पिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग टीम की कोशिश रहेगी कि हर बच्चे तक पोलियो दवा पहुंचाई जाएए लेकिन समाज के लोगों से अपील है कि वो भी पोलियो अभियान को कामयाब बनाने के लिए आगे आये।