फर्रुखाबाद:अपराधी पुलिस से चार पैर आगे चलता है| जिसके चलते ही वह अक्सर पुलिस की आँखों में धूल छोकने में कामयाब हो जाते है| लेकिन इस वह पुलिस के हाथ लग गये| पुलिस ने रेलवे कालोनी के सरकारी भवन में एक शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है| जंहा पुलिस को भारी मात्रा में अबैध शराब, कैमिकल,खाली पउआ आदि बरामद हुए है|
शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की रेलवे के मसेनी मार्ग पर बने मनोरंजन गृह के सामने रेलवे स्वास्थ्य केंद्र के ठीक पीछे दो सरकारी आवास रेलवे कर्मचरियों के बने है| जिसमे बी भवन में बाहर राजेन्द्र कुमार एमसीएम विधुत विभाग लिखे भवन में शराब फैक्ट्री संचालित हो रही है| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज रामसनेही,आईटीआई चौकी इंचार्ज संजय मौर्य, रेलवे रोड चौकी इंचार्ज संजय कुमार, थाना मऊदरवाजा की बधार मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज संजय यादव के साथ रेलवे के भवन में दबिश दी|
जंहा कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम धन्सुआ निवासी शराब माफिया की अबैध शराब की फैक्ट्री चलती मिली| लेकिन भनक लगने से माफिया पहले से ही फरार हो गया| पुलिस को उस भवन में 6 हजार खाली पउआ, एक बोरा ढक्कन, रेपर, बार कोड स्टीकर,एक झोला, एक पैकिंग मशीन 18 सफेद केन व 14 हरी केन व कई गत्ते पउओं में पैक तैयार शराब मिली|
मामले की सूचना पर एसपी अतुल शर्मा, एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी रामशरण सरोज व आबकारी टीम भी पंहुची| पुलिस ने एक टैंकर, कार सहित कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया| सरकारी भवन में शराब फैक्ट्री चलने में रेलवे के भी किसी कर्मी की संलिप्तता होने का शक है|
एसपी अतुल शर्मा ने मौके पर ही सुबह तड़के शराब के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने वाले दरोगा संजय यादव व रामसनेही की पीठ ठोंकी| क्योंकि इन्होने ने ही सुबह तड़के संदिग्ध कार को पकड़कर अबैध टैंकर को पकड़ा था| जिसके बाद फैक्ट्री पकड़ी गयी| एसपी अतुल शर्मा ने बताया की अभी जाँच की जा रही है| रेलवे भवन में शराब फैक्ट्री चलाये जाने के मामले में टीम गठित कर जाँच करायी जायेगी| जो दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी|