फर्रुखाबाद:(कंपिल)जिला प्रशासन भले ही अपनी फाइलों का पेट भरकर राजधानी को विकास की गंगा बहाने की रिपोर्ट भेज रहा हो| लेकिन यंहा हकीकत तो देखने में यही है की गाँव में विकास किस चिड़िया का नाम है यह ग्रामीण जानते ही नही| सड़कों पर गंदा बदबूदार पानी भरा है| जिसमे घुसकर ग्रामीण निकलने को मजबूर है| लेकिन कोई सुनने वाला नही|
विकास खंड कायमगंज के कंपिल क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़पुर के ग्राम धौपुरा में बरसात के पानी से जलभराव जैसे हालात है|सड़कों के किनारे नाली आदि ना होने से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही है| जरा से पानी में गाँव में बाढ़ जैसे हालात हो जाते है| ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी तो आते ही नही वह भी नही आते जिन्हें पांच साल के बाद आना है| जरा सी बरसात ग्रामीणों के लिये मुसीबत लेकर आती है| सड़कों का पानी रोकने के लिये ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर बांध लगा दिये है|
ग्रामीणों का कहना है कि अभी दो दिन पूर्व ही उन्होंने अपने खेतों में अरबी की फसल बोई है| जिसे पानी से बचाने के लिए मेड़ बंधी कर दी| जिससे और अधिक जलभराव हो गया| प्रधान ने बताया कि चकरोड की जगह पर मिट्टी डालकर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। पहले चकरोड की जगह के रास्ते से पानी निकल जाया करता था अब जल भराव की स्थिति से ग्रामीणों और आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान ग्रामीण धनसिंह, ब्रजपाल, बुधपाल, तेजपाल, रिंकू, मुकेश, अखिलेश, रामेश्वर, श्री राम, आदि लोग रहे।