बर्मिंघम:भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ एक स्पिन गेंदबाज़ को मौका दिया है। इंग्लिश टीम ने मोइन अली की जगह आदिल राशिद को अंतिम ग्यारह में चुना गया है।
पहले टेस्ट की लिए चुनी गई इंग्लैंड की टीम
एलिस्टेर कुक, कीटन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, आदिल राशिद, सैम कुर्रन, स्टूअर्ड ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
दो साल बाद टेस्ट खेलेंगे राशिद
राशिद ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दो साल पहले 2016 में भारत के खिलाफ चेन्नई में खेला था। राशीद ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 38 बल्लेबाज़ों का शिकार किया है। इेग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की।
राशिद की होगी हुई संन्यास से वापसी
दिसंबर 2016 में भारत दौरे के बाद टेस्ट से संन्यास लेने वाले राशिद को लगभग दो साल बाद फिर लाल गेंद सौंपने का फैसला किया है। राशिद अपने लेग स्पिन से भारतीय बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकते हैं।
राशीद ने वनडे सीरीज़ में किया था शानदार प्रदर्शन
राशीद ने वनडे सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन किया था। राशीद ने पहले मैच में 62 रन देकर एक विकेट लिया था, तो दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 38 रन देकर 2 शिकार किए थे। तीसरे मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से टीम इंडिया की कमर ही तोड़ दी थी। तीसरे वनडे में उन्होंने जिस तरह कप्तान विराट कोहली को आउट किया, उसे लोग बॉल ऑफ द सेंचुरी भी कहने लगे हैं। 3 वनडे मैचों में 6 विकेट लेने वाले राशीद ने अपनी टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। राशिद भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच बने थे।