फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोहिया अस्पताल का निरीक्षण करने पंहुचे| उन्होंने तकरीबन 17 मिनट तक लोहिया का दौरा किया| लेकिन अव्यवस्था देख वह भड़क गये| उन्होंने एक कर्मी की क्लास भी लगा दी|
सीएम योगी तय समय पर लगभग 10:51 बजे लोहिया अस्पताल पंहुचे| उन्होंने सबसे पहले आपात कालीन वार्ड में जाकर वार्ड ने भर्ती मरीज फतेहगढ़ निवासी विजय, कमालगंज निवासी नितिन व कमालगंज के रामपुर माझगाँव निवासी सरोजनी पुत्री दाताराम से मिले उनके हाल चाल लेकर उन्हें फल वितरित किये| इसके बाद वह अन्य वार्डो में भर्ती मरीजों से मिलने पंहुचे| उसी दौरान शहर कोतवाली की गंगानगर निवासी मृदुला शुक्ला ने भी सीएम् से मिल अपनी समस्या बतायी|
वही एक रेप पीड़िता की माँ ने भी सीएम योगी से भेट कर उनसे अपनी समस्या और उसके मामले में जल्द कार्यवाही करने की मांग की| उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया| कनौडिया विधालय की छात्रा पूजा ने सीएम विधालय में दाखिला दिलाने का प्रार्थना पत्र दिया तो सीएम ने उसके सिर पर हाथ रखकर उससे बात भी की| वह व्लड बैंक व सिटी स्केंन में भी गये| जंहा से वह अवलोकन करने के बाद वापस चले गये| वह तकरीबन 17 मिनट तक रहे| लोहिया अस्पताल से 11:8 बजे सभा एस्थल के लिये रवाना हुए| उनका काफिला लोहिया अस्पताल के महिला अस्पताल की तरफ के गेट से सभा के लिये निकाला गया|
इस दौरान प्रभारी मंत्री चेतन चौहान, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, सांसद मुकेश राजपूत, सीएमओ अरुण कुमार, सीएमएस डॉ० अशोक कुमार, ईएमओ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी आदि रहे|
नेत्र परीक्षण अधिकारी पर भडके सीएम
जिस समय सीएम लोहिया अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे उसी समय नेत्र परीक्षण अधिकारी मनीष दीक्षित पर सीएम योगी भडक गये| उन्होंने डांटने हुए मनीष को अलग हटने को कहा| जिसके बाद उन्हें अलग किया गया|