फर्रुखाबाद: डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या के बाद सेन्ट्रल जेल भेजा गया माफिया सुनील राठी से उसके भाई व अन्य परिजनों मुलाकात नही हो सकी| जिसके बाद वह कुछ कपड़े जेल प्रशासन को सौपकर लौट गये|
दरअसल मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से ही जेल में बंद माफिया सुभाष ठाकुर की मुलाकात पर रोंक लग गयी थी| जिसके बाद 14 जुलाई की रात बजरंगी को जेल के भीतर मौत के घाट उतारने वाले माफिया सुनील राठी को बागपत जेल से सेन्ट्रल जेल शिफ्ट किया गया था| जिसके बाद उसकी मुलाकात पर भी शासन ने रोंक लगा दी थी| 14 जुलाई से 16 जुलाई दो दिनों तक कोई भी उससे मिलने नही पंहुचा था| ना ही परिजन ना कोई परिचित|
सूत्रों के अनुसार लेकिन 17 जुलाई को माफिया राठी का भाई व मामा कई परिजनों के साथ एक लग्जरी गाड़ी में सुनील राठी से मिलने सेन्ट्रल जेल पंहुचे| उनके पास राठी को देने के लिये काफी सामान था| लेकिन जेल प्रशासन की सख्ती के चलते उन्हें मुलाकात की इजाजत नही मिली| अधिकारीयों ने भी साफ मना कर दिया| जिसके बाद वह कुछ कपड़े सुनील राठी के लिये जेल प्र्शासन को देकर बैरंग लौट गये|
डीआईजी जेल वीपी त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है| फ़िलहाल राठी से किसी के भी मिलने की इजाजत नही है| शासन से उसकी मुलाकात पर रोंक है|