फर्रुखाबाद:(कंपिल)सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की योजना को पलीता लगा रहे ग्राम पंचायत के गांव रौकरी का यह हाल है कि सब्जी विक्रेता गंदगी के बीच सब्जी बेचने को मजबूर हैं। और ग्राहक भी साफ सफाई से नाखुश है। गांव के स्वक्षता अभियान को पलीता लगाया जा रहा है| जिला प्रशासन का भी ध्यान इस ओर नही है|
ग्राम रौकरी में नाले की सफाई महीनों बाद जैसे तैसे हो पाई है| सफ़ाई कर्मी के न होने पर नाले की सफाई का ठेका देकर साफ करा लिया गया| लेकिन कचरे को लगभग एक सप्ताह होने जा रहा है नही उठवाया गया। रौकरी गांव के नाले के आस-पास सप्ताह में दो बार रविवार, बुधवार को बाजार लगता है| कटरी क्षेत्र के दूर- दूर गांव के लोग आकर सब्जी खरीदते है। सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों में काफी नाराजगी है।
पानी के निकास की व्यवस्था चौपट, सड़के जलमग्न।
कंपिल – क्षेत्र के गांव जिजौटा बुजुर्ग , पहाड़पुर , सिकंदरपुर तिहैया में जल भराव की समस्या बहुत गंभीर है। जल भराव कई बर्षों से हो रहा है । गांव के पानी को तालाब तक जाने की न तो नाली की व्यवस्था ठीक , और न ही नाला बना है। जिजौटा बुजुर्ग गांव के रास्ते रुदायन रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री इसी मार्ग से होकर जाते हैं ।यहां पहाड़पुर से जिजौटा बुजुर्ग की सड़क भी टूटी पड़ी है जो कई बर्ष पूर्व बनने के बाद से आज तक रिपेयर नही हुई है। दोनों गाओं को जोड़ती हुई इस सड़क का खस्ता हाल है।
प्रधान बलवीर सिंह ने बताया कि रौकरी गांव में सफाई कर्मी नही है ग्राम पंचायत के दूसरे गांव के सफाई कर्मी को लगा कर नाला साफ कराया गया है कचड़ा कल तक हटवा दिया जायेगा।