फर्रुखाबाद:जिले में गुरुवार को हुई रिमझिम बरसात से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। हालांकि बारिश से मौसम बदला तो लोगों ने भी लुत्फ उठाया। युवा बाइकों पर फर्राटा भरते नजर आए।
शहर की जनता भीषण गर्मी से परेशान है। जून माह में आसमान से बरसती आग से हर कोई राहत का इंतजार कर रहा था। जुलाई माह से बारिश हुई, गुरुवार को हुई बरसात से आमजन ने राहत महसूस की। बरसात शुरू होते ही बच्चे, युवा छतों पर चढ़ गए। काफी देर तक बरसात का मजा लिया। स्कूल के बच्चे रिमझिम बरसात में भीगते हुए घर से स्कूल तक पहुंचे।
सुबह लगभग 9 बजे से शुरू हुई बरसात में तलैया मोहल्ला, मदारबाड़ी, छेदा चूरनवाली गली सहित कई गली मोहल्लों में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई।
बरसात होने से पालिका की नाले सफाई की पोल खुल गयी| जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है| आम जनमानस का कहना है कई शिकायतों के बाद भी आखिर पालिका व अधिकरियों के कानों पर जूं नही रेंगी| जिसका खामियाजा आम जनता को हर बारिस में जलभराव के रूप में भुगतना पड़ता है|