फर्रुखाबाद: गंगा दशहरे पर जिले व अन्य जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा के घाटों पर पवित्र डुबकी लगाई। डुबकी लगाने वालों की संख्या लाखो में रही| सुबह तकरीबन तीन बजे से ही गंगा में डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू हो गया था|
शुक्रवार को गंगा दशहरा में होने के कारण स्नान तड़के से प्रारंभ हो गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे वैसे गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती गई। श्रधालुओं ने बड़ी संख्या में पवित्र डुबकी लगाने के साथ ही साथ कथा का आयोजन भी किया| दान आदि के साथ ही गरीबों को भोजन भी कराया| हजारों श्रद्धालु मां गंगा में स्नान कर धर्मलाभ की इच्छा लेकर पहुंचे।
जिले के श्रंगीरामपुर, ढाईघाट, बरगदिया घाट,किला घाट आदि घाटों पर भीड़ का महा कुम्भ नजर आया| सड़क पर केबल लोगों के सर ही नजर आ रहे थे| वही घाटों पर भी भीड़ रही| लेकिन माना जा रहा है की भीषण कर्मी होने व गंगा में पानी कम होने के कारण संख्या उम्मीद से कम रही|