पुलिस ने गूंगा व कामरेड सहित 6 को दबोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद:11 February|| शहर कोतवाली पुलिस ने पथराव करके हंगामा करने के आरोप में गूंगा कामरेड सहित ६ लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया|

कादरीगेट तिराहे पर सुबह पान की ठिलिया लगाने के विवाद में कामरेड मदनलाल वर्मा व बिजेंद्र कुशवाह के बीच मारपीट व पथराव हुआ| पथराव से मदनलाल की मारूती कार क्षतिग्रस्त हो गई| उसके तख्त को उलट दिया गया बिजेंद्र की पान की ठिलिया पलट दी गई| कादरीगेट चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय, मदनलाल वर्मा उनके बेटे किशन तथा साले ग्रीश तथा दूसरे पक्ष के बिजेंद्र उनके भाई पारस तथा पुत्र सभी को पकड़ ले गए|

मदनलाल की दुकान के सामने बीते कई दशकों से बिजेंद्र का पान का खोखा रखा था| मदनलाल ने प्रयास करके खोखे को हटवा दिया और उसके सामने अपनी मारूती को खड़ा कर दिया| तब बिजेंद्र ने ठेली पर दुकान लगा ली| बीते दिन मदनलाल ने ठेली खड़े होने के स्थान पर गड्डा कर दिया था|

बिजेंद्र व उसकी माँ आज सुबह ठेली खड़ी करने के लिए गड्डे बंद करने लगे तभी उनके ऊपर मदनलाल ने विरोध करते हुए हमला कर दिया दोनों तरफ से पथराव हुआ| मदनलाल की छत से भी पत्थर चलाये गए| पत्थर लगने से टैम्पो में जाने वाला एक छात्र भी घायल हो गया|