जिला योजना समिति का चुनाव 27 को

Uncategorized

फ़र्रुखाबाद, 11 फरवरी, जिलाधिकारी ने जिला योजना समिति के सदस्यों के लिये निर्वाचन का नोटिस जारी कर दिया है। इसके लिए चुनाव 27 फरवरी को होगा। नामांकन पत्र कलक्ट्रेट स्थित डीएम न्यायालय कक्ष में 19 फरवरी से मिलने शुरू हो जाएंगे।
जिला मजिस्ट्रेट मिनिस्ती एस ने चुनाव का नोटिस जारी कर दिया है। इसमें तय किया है कि नामांकन डीएम न्यायालय में 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक होगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 19 फरवरी को ही 4 बजे से शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्रों की वापसी 23 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक, मतदान 27 फरवरी को सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे तक होगा। मतगणना डीएम कोर्ट में शाम 3 बजे से होगी।

जिलायोजना समिति के 16 में से 10 पद आरक्षित

आगामी 27 फरवरी को प्रस्तावित जिलायोजना समित के जिलापंचायत सदस्यों के 16 में से 10 पद आरक्षित कर दिये गये हैं। जिलाधिकारी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 16 पदों में से 2 पद अनुसूचित जाति के लिये, एक पद अनुसूचित जाति महिला के लिये, तीन पद पिछड़ वर्ग के लिये और एक पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिये आरक्षित किया गया है। महिलाओं के लिये भी तीन पद आरक्षित रखे गये हैं। इस प्रकार मात्र 6 पद ही अनारक्षित रखे गये है।