फर्रुखाबाद: जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने विशेष ग्राम चौपाल में पंहुचकर समस्याओं को सुना और उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये| योजनाओं में अफसरों की लापरवाही देख मंत्री दंग रह गये|
विकास खंड बढ़पुर के ग्राम पपियापुर में सांसद मुकेश राजपूत की गोदाम के सामने प्रभारी मंत्री की विशेष ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया| जिसमे सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को भी परखा गया| गाँव की महिला हंसमुखी पत्नी रामोतार ने शिकायत कर कहा कि उनके घर पर मीटर लगा नही बिजली का बिल आ गया| पूर्व अध्यापक कन्हैया लाल ने कहा कि शौचालय गाँव में मुंह देखकर दिये गये| समा परबीन ने कहा कि कोटे के नमक से इंफेक्शन हो रहा है| ग्रामीणों ने शिकायत की की कुल 123 हैण्डपम्प गाँव में लगे है| जिसमे से 13 हैण्डपम्प खराब है| मंत्री ने एक सप्ताह के भीतर सभी को दुरस्त कराने के निर्देश दिये|
पूर्व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि गाँव में दो शौचालय व दो आवास देख लिये जाये तो गुणवत्ता का पता चल जायेगा| मंत्री ने जाँच कराने के निर्देश दिये|
सीडीओ अपूर्व दुबे ने बताया कि पीएम जीवन ज्योती बीमा योजना के तहत कुल 1251 ग्रामीणों को शामिल किया गया है| कई महिलाओं ने राशन व आवास ना मिलने की शिकायत की| जिस पर मंत्री ने उसे जाँच कराकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये| मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि हर पात्र को योजना का लाभ मिलेगा| शिकायतों पर जल्द कार्यवाही होगी|सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी अतुल शर्मा, शैलेन्द्र सिंह राठौर,वीरेन्द्र सिंह राठौर, एसडीएम सदर अजीत सिंह, बीएसए अनिल कुमार, शिवांग रस्तोगी, संजीब गुप्ता आदि रहे|