फर्रुखाबाद:युवा महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा तैयार की गयी डाक्यूमेंट्री फिल्म (शिक्षा के बढ़ते कदम) को सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के माध्यम से रिलीज किया गया|
शहर के रेलवे रोड स्टेट बैंक के पीछे एयर होस्टेस एकादमी में आयोजित कार्यक्रम में पंहुचे सदर विधायक को युवा महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने फिल्म के विषय में विस्तार से अवगत कराया| उन्होंने बताया कि इस फिल्म में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के क्या व्यवस्था होनी चाहिए इसे फिल्माया गया है| नालंदा, तक्षशिला व भारतीय शिक्षा के इतिहास को भी दर्शया गया है| साथ ही साथ फर्रुखाबाद जिले से जुडी प्रतिभाओं डॉ० जाकिर हुसैन, महादेवी वर्मा, डॉ० रेनू खटोर का जिक्र भी है|
उन्होंने बताया की फिल्म के माध्यम से नई शिक्षानिति बनाने में सहयोग मिलेगा| वही शिक्षा की वर्तमान दिशा एवं दशा से सरकार अवगत होगी| इस फिल्म में कैमरा मैंन कमल दीक्षित, मुकेश पाल हर्षबर्धन अवस्थी को भी बधाई दी गयी| अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ,आकाश मिश्रा. कालोज त्रिपाठी,सुमंत सक्सेना आदि रहे|