बसूली की रसीद मिल जाने पर बीएड छात्रों का आंदोलन खत्म

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कार्यवाही होने के भय से महाराजा हरिश्चन्द्र महाविद्यालय के प्रबंधक ने छात्रों को अवैध फीस बसूली की रसीदें देकर उनकी शर्ते मान ली, तभी छात्रों ने आंदोलन खत्म कर दिया|

नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर ने आज महाराजा हरिश्चंद्र महाविद्यालय जाकर ३२ छात्रों के वयान दर्ज किये| छात्रों ने नगर मजिस्ट्रेट को अवैध रूप से बसूले गए रुपयों की जानकारी दी| अधिकतम २५ हजार तक रुपये बसूले जाने की शिकायत की गई| महाविद्यालय में १०० छात्र हैं|

कार्यवाही होने के भय से महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल तिवारी ने छात्रों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया| उन्होंने छात्रों को अवैध बसूली गई फीस की रशीद दे दी तथा वायदा किया कि उच्च न्यायालय जितनी भी फीस लेने का फैंसला करेगा उससे अधिक बसूली गई फीस वापस कर दी जायेगी| इस दौरान उन्होंने छात्रों की ड्रेस आदि अन्य समस्याओं को भी दूर करने का वायदा किया|

नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर ने बताया कि प्रबंधक व छात्रों ने आपस में ही विवाद को निबटा लिया है अब कोई समस्या नहीं है|