फर्रुखाबाद:(कायमगंज) अमानक विद्यालयों का निरीक्षण करने के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व उनके अधीनस्थों के साथ स्कूल संचालक ने अभद्रता कर दी| बीएसए ने घटना के संबंध में तहरीर दी| पुलिस ने एक को हिरासत में भी ले लिया|
बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बीएसए को दी गई तहरीर में कहा है कि शासन के निर्देश के क्रम में वह राजेपुर,शमशाबाद, कायमगंज व नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ अमान्य विद्यालयों का निरीक्षण करने गये थे| जिसके चलते कायमगंज के साईं शाह पब्लिक स्कूल नई बस्ती में निरीक्षण करने पहुंचे| निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक राजेश वर्मा भी थे| विद्यालय के प्रबंधक गिरीश चंद गंगवार एवं उनके पुत्र पीयूष गंगवार से विद्यालय के संबंधित अभिलेख देखने के लिए मांगे| जिस पर वह भड़क गए | उन्होंने जिला समन्वयक राजेश वर्मा के साथ गाली-गलौज कर मोबाइल छीन लिया|
घटना के संबंध में बीएसए ने तत्काल कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने तहरीर मिलते ही एक को हिरासत में ले लिया| बीएसए ने जेएनआई को बताया कि विद्यालय की मान्यता 1 से 5 तक थी जबकि विद्यालय कक्षा आठ तक चलता मिला| कागजात मांगने पर आरोपी ने अभद्रता की| इस संबंध में तहरीर दी गई है|