फर्रुखाबाद: जनपद के आईसेक्ट सेंटर को वेस्ट सेंटर के अवार्ड से सम्मानित किया गया| जिससे सेंटर के संचालकों और उसमें अध्ययनरत छात्रों में खुशी की लहर है|
आईसेक्ट फर्रुखाबाद सेंटर को अच्छी शिक्षा कौशल विकास रोजगार व बेहतर परिणाम के लिए यूपी के वेस्ट सेंटर के अवार्ड से सम्मानित किया गया| कानपुर में आयोजित हुई बैठक के दौरान जोनल डायरेक्टर आईसेक्ट अरविंद चतुर्वेदी,जोनल कोऑर्डिनेटर सलप नेपालिया. रीजनल मैनेजर लियाकत अली,सेंटर के निदेशक सुरेंद्र पाण्डेय का प्रबंध निर्देशिका आकांक्षा सक्सेना को अवार्ड से सम्मानित किया|
सुरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि फर्रुखाबाद के सेंटर में रोजगार मेले के माध्यम से लगभग 5 सैकड़ा छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ है| कौशल विकास यात्रा के माध्यम से सैकड़ों छात्रों को जागरुक कर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके हुनर को तराशने का काम आईसेक्ट फर्रुखाबाद केंद्र ने किया है| आगामी भविष्य में भी इस तरह के आयोजन संस्था में होते रहेंगे| फर्रुखाबाद के द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन सहित कई सरकारी योजनाओं का निशुल्क सफल संचालन किया जा रहा है| सेंटर द्वारा रोजगारपरक कोर्स योगा, एमएसडब्लू, बीसीए,एमसीए,पीजीडीसीए पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ है|