साइकिल दिलाने के बदले प्रबंधक ने छात्रा से की छेड़छाड़

Uncategorized

मैनपुरी|| कस्बा स्थित एक विद्यालय के प्रबंधक ने कक्षा 11 की छात्रा को झांसे में लेकर विद्यालय बुलाया फिर उसके साथ गलत काम का प्रस्ताव रखा। पीड़ित छात्रा ने पुलिस की शरण ली है।

थाना क्षेत्र के ग्राम झिंगुरपुर निवासी मालती काल्पनिक नाम ने मंगलवार को देर सायं कोतवाली कुरावली में तहरीर देते हुये बताया कि वह कस्बा स्थित विवेकानन्द इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा है।

हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मिलने वाली आर्थिक सहायता व साइकिल दिलाने के एवज में विद्यालय प्रबंधक रामकिशोर गुप्ता ने उससे 2 हजार रुपये की मांग की थी लेकिन वह रुपये समय से नहीं दे सकी।

सोमवार को वह विद्यालय पहुंची विद्यालय प्रबंधक ने उसे उक्त मामले में बातचीत करने के लिये मंगलवार को छुट्टी के दिन आने के लिये आने को कहा। जिस पर वह मंगलवार को दोपहर विद्यालय पहुंची तो वहां मौजूद विद्यालय प्रबंधक ने उसे अश्लील बातचीत कर दी और गलत काम के लिये प्रस्ताव रखा।

उसने विरोध किया तो प्रबंधक उससे अश्लील फब्तियां कसने लगा। वह मौका मिलते ही विद्यालय से भाग खड़ी हुयी और घटना की जानकारी घर पहुंचकर परिजनों को दी। पीड़ित छात्रा ने प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की पुलिस से मांग की है।