फर्रुखाबाद:आईपीडीएस योजना के तहत विधुतीकरण का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था आरसीएल प्रोजेक्ट मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने पेटी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया| जंहा से उसे जेल भेज दिया गया| आरोपी को खुद प्रोजेक्ट मैनेजर ने पुलिस को सौपा|
राज कारपोरेशन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय यादव निवासी इटावा के शास्त्री चौराहा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि जनपद अमरोहा के अख्तयारपुर निवासी पेटी ठेकदार इदरीश ने जिला जेल चौराहे कमालगंज रोड पर पाल गेस्ट हाउस के निकट संस्था की गोदाम में चोरी की| बीते शुक्रवार को इदरीश अपने साथी आकाश के साथ गोदाम में आया और 30 किलो एल्यूमीनियम कंडक्टर, 45 किलो बंच केबिल,डिस्क इंसुलेटर, ब्रेकेट आदि सामान चोरी कर ले गया|
आरोपी को चोरी करते प्रोजेक्ट मैनेजर अजय यादव व कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों ने उसे देख लिया तो इदरीश को दौड़कर पकड़ लिया साथी भाग गया। पूछताछ में इदरीश ने बताया कि उसके सहित कंपनी में काम करने वाले अन्य ठेकेदारों का भुगतान लटका है। अपना भुगतान अदा करने के लिए वह विद्युत सामग्री बेचना चाहता था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी ने बताया कि शनिवार को इदरीश गिरफ्तार कर न्यायालय ने पेश किया गया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया।