फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते दिन आलू आढती कर्मी ने चार लाख रुपये लूट लिये जाने की सूचना दी थी| पुलिस मामले पर पूरी तरह सक्रिय थी| सीसीटीवी से घटना की हकीकत जानने का प्रयास किया गया| जिसके बाद घटना खुल गयी| कुछ नकदी उसके घर से ही पुलिस ने बरामद कर ली|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुडगाँव निवासी आलू आढत कर्मी नरायण श्रीवास्तव पुत्र छोटेलाल ने बीते दिन पुलिस को सूचना दी की उनके साथ दो बाइक सबार बदमाशों ने गैसिंगपुर प्लांट के पीछे उसके चार लाख रूपये लूट लिये| घटना की सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद महावीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक आदि मौके पर पंहुचे थे| नारायण श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया की वह सातनपुर मंडी के अजय पाल की आढत कमीशन पर काम करता था| बीते दिन आलू खरीद के लिये डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव के कोल्ड से चार लाख रूपये लेकर आया था|
लेकिन चार लाख रूपये आते ही नारायण ने अपने ऊपर से कर्ज उतारने की योजना बनायी| जिसके बाद ग्राम बिडैली निवासी सतेन्द्र, हर्ष कोल्ड में व गाँव के ही भोला रणजीत को 15 हजार रूपये दे दिये| वही 60 हजार रूपये अपने घर पर रख लिया| घटना के बाद से पुलिस मामले को तलाशने में जुट गयी थी| सीसीटीवी देखने के दौरान कही भी कोई घटना नजर नही आयी| जिसके बाद पुलिस का शक बढ़ गया| पुलिस ने नरायण से पूंछतांछ की| जिसके बाद उसने सारे मामले का खुलासा कर दिया| बाद में उसने कुल दो लाख रूपये आढती अजय पाल को दे दिये|
प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया की घटना जाँच में फर्जी निकली| नारायण ने दो लाख रूपये वापस कर दिये| जिसके बाद कोई तहरीर नही दी गयी| बचा हुआ पैसा 10 दिन में वापस करने का भरोसा दिया गया है|