उत्पीडन से खफा जिला पंचायत एएमए ने तबादले के लिये सरकार को भेजा सातवां खत

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics ZILA PANCHAYAT जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी उज्जबल अम्बेश ने अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर अन्य किसी जनपद में तबादला करने की अपील की है|
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग को जारी पत्र में कहा है कि पूर्व में उन्होंने 6 दिसम्बर, 11 दिसम्बर,15 दिसम्बर 2017, 3 जनवरी, 8 मार्च 2018 व 12 मार्च 2018 को पूर्व में ही पत्र भेजकर जिला पंचायत में उत्पन्न परिस्थितियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया था | पत्र में कहा गया है कि 12 मार्च को व्यक्तिगत रूप से लेखाकार जिला पंचायत के साथ मिलकर जिला पंचायत कार्यालय में मेरे लिये असुरक्षित परिस्थतियाँ व किये जा रहे षड्यंत्र के विषय में भी बताया था| इसके बाद भी तबादला नही हुआ|
पत्र में एएमए ने कहा है कि जिला पंचायत कार्यालय में अधिक असुरक्षा व भय का माहौल उत्पन्न है| अत्यधिक कर्मचारी जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके संरक्षक सुबोध यादव के दबाब में है| एएमए ने कहा की इस भय के माहौल में उनका कार्य करना सम्भव नही है | उन्होंने यह भी कहा है की जब तक तबादला नही होता है तब तक कार्यालय का सम्पादन वैकल्पिक तरह से कराने का रास्ता निकाले|
एएमए से जब बात करने का एस सम्बन्ध में प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ बोलने से इंकार कर दिया|