फर्रुखाबाद: राजकीय आश्रम पद्दति विधालय (एटीएस) के छात्रों की प्रवेश परीक्षा 27 मार्च को कराये जाने की रणनीति डिप्टी डायरेक्टर एम भारती के निर्देशन में बनी| जिसमे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये|
समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर व एटीएस विधालय समिति के एम भारती ने विधालय समिति के सदस्यों के साथ बैठक की| जिसमे सीबीएससी माध्यम पर संचालित आश्रम पद्दति विधालय में कक्षा 6 से 11 तक के बच्चों के प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कराये जाने पर चर्चा हुई| समाज कल्याण अधिकारी राजेश बघेल ने बताया कि मोहम्मदाबाद से कायमगंज मार्ग पर स्थित इस विधालय में 6 से 11 तक के बच्चो के लिये 480 सीटे है| लेकिन वर्तमान में 103 बच्चे कम है| इसके लिये 27 मार्च को एमआईसी विधालय में परीक्षा होगी| जिसका नोडल अफसर डायट प्राचार्य को बनाया गया है|