करोड़ों रूपए की ब्राउन शुगर के साथ 3 गिरफ्तार

Uncategorized

एटा|| एटा जिले में विशेष कार्रवाई दस्ते (एसओजी) और पुलिस ने मादक पदार्थो के तीन तस्करों को करीब दो करो़ड रूपये मूल्य की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया।

जिले के कोतवाली देहात इलाके के धुंधवारा गांव के पास इन तस्करों को आज सुबह गिरफ्तार किया गया। तस्करों में दो फिरोजाबाद जबकि एक फर्रूखाबाद का रहने वाला है।

जिले के एसओजी प्रभारी देवेंद्र शंकर पाण्डेय ने बताया कि सूचना के आधार पर तस्करों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे अपने किसी ग्राहक को ब्राउन शुगर की आपूर्ति करने की फिराक में थे।

पाण्डेय के मुताबिक पक़डे गए तस्करों ने बताया कि वे पिछले तीन-चार सालों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा उत्तराखण्ड और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मादक पदार्थो की आपूर्ति कर रहे थे। तस्करों से पूछताछ की जा रही है।