फर्रुखाबाद|| मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए सीएमओ ने सभी चिकित्साधिकारियों को मोबाइल 24 घंटे खुले रखने के लिए एलर्ट किया है। मंडलायुक्त के 10 फरवरी को लोहिया अस्पताल के निरीक्षण के मद्देनजर पांच दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो गयी हैं। साथ ही चेतावनी दी गयी है कि अगर मोबाइल बंद मिला तो कार्रवाई होगी।
मंडलायुक्त अमित घोष 10 फरवरी को लोहिया अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। आयुक्त का कार्यक्रम मिलते ही रंगाई-पुताई और सफाई शुरू हो गयी है। विंडो और ग्रिल पर जमी मिट्टी खुरची जा रही है। चटकी दीवारों में पुट्टी भरी जा रही है। रंगाई, पुताई कर दीवारों और दरवाजों को नया लुक दिया जा रहा है। सीएमएस डॉ. मुकेश रस्तोगी ने पांच दिन पहले ही चार्ज संभाला है। पिछले दिनों सीएमओ डा.पीके पोरवाल ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो उन्हें भी सफाई की कमी मिली। सीएमएस सफाई व्यवस्था स्वयं देख रहे हैं।
उधर, मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर आंकड़े दुरुस्त किये जा रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं। डा.एनपी श्रीवास्तव और डॉ. सीबी सिंह को संक्रामक रोग से संबंधित प्रशिक्षण में जाना था। फिलहाल सीएमओ ने उन्हें रोक दिया है।
सीएमओ डॉ. पीके पोरवाल ने सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक और प्रभारी चिकित्साधिकारियों, मलेरिया व कुष्ठ रोग अधिकारी को 28 फरवरी तक के सभी अवकाश निरस्त कर दिए हैं। सभी अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे तथा किसी भी दशा में मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। अधिकरियों और कर्मचारियों के मोबाइल बंद मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।