बिजली बिल के 13 लाख बसूली करने गये एसडीओ से मारपीट

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीते कई वर्षो से बकाया चल रहे बिजली बिल की बसूली करने गये एसडीओ ने अपने साथ मारपीट व पथराव करने का आरोप लगाया| एसडीओ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी| पुलिस व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है|
बिजली घर भोलेपुर के उपखंड अधिकारी राहुल बाबू कटियार ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह शासन की मंशा के अनुरूप राजस्व बसूली व बिधुत चोरी पकड़ने के लिये दोपहर को निकले थे| उनके साथ अवर अभियंता संदीप कुमार आदि गये थे| वह 13,29662 रूपये की बिधुत बिल की बसूली करने शहर कोतवाली क्षेत्र के लिंजीगंज निवासी सत्यप्रकाश उर्फ़ शीलू के घर पंहुचे|
एसडीओ ने तहरीर में कहा है कि इसी दौरान उनके साथ सत्यप्रकाश ने मारपीट कर दी| परिजनों ने भी पथराव किया| जिससे उनके शरीर पर काफी चोटे आयी| उन्होंने मोबाइल तोड़ देने का भी आरोप लगाया|
घटना की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल संजीब राठौर फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुच गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| मौके पर एसडीओ की व्यापरियों से पुलिस के सामने तीखी झड़प हुई| जिसके बाद व्यापारी भी भड़क गये| एसडीओ राहुल बाबू ने व्यापारी का मीटर उखाड़ दिया| वही पुलिस को एसडीओं ने तहरीर दी| जिसके बाद पुलिस ने एसडीओ का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया| वही व्यापारी सत्य प्रकाश के खिलाफ धारा 138,427,332,353,323,504,506 आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
तहरीर में चोटें लेकिन मेडिकल में नही मिली चोट
लोहिया अपस्ताल में डॉ० नीरज यादव ने एसडीओ राहुल बाबू का मेडिकल किया| इस दौरान वह जबरन अपने मेडिकल में चोटे ना होनें के बाद भी चोंटे अंकित कराने का दबाब डाक्टर पर बनबाते दिखे| लेकिन चोटे ना होने पर चिकित्सक नीरज यादव ने उसमे फर्जी चोटों को अंकित नही किया| डॉ० नीरज यादव ने जेएनआई को बताया कोई बाहरी चोटों के कोई निशान नही मिले है| एसडीओ ने केबल दर्द ऊँगली व कान के पास होने की बात कही|
शहर कोतवाल संजीब राठौर ने बताया की एसडीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी|