SP का कहर: मुफ्तखोर दरोगा पैदल, नशेड़ी का तबादला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने कडा रुख अपनाते हुए वायरलेस से ही घुमना चौकी इंचार्ज जगमोहन सिंह भदौरिया को लाइन हाजिर कर दिया| उन्होंने बताया कि थाना मऊदरवाजा के दरोगा अरुण कुमार का तबादला अम्रतपुर थाने कर दिया गया है|

मोहल्ला तलैया फजल इमाम में नाली का पानी निकालने को लेकर संदीप व रिंकू ने अरविन्द की पिटाई कर दी| अरविन्द ने मोबाइल फोन पर घटना की जानकारी एसपी को दी तथा होल्ड फोन से चौकी इंचार्ज से बात करने को कहा तो चौकी इंचार्ज ने बात करने से मना कर दिया|

तब अरविन्द ने इंस्पेक्टर से बात करने को कहा तो उन्होंने भी सूनी अनसुनी कर दी| थोड़ी देर बाद ही एसपी मौके पर पहुँच गए| उन्होंने चौकी इंचार्ज को लाइन भेजने का निर्देश देते हुए इंस्पेक्टर को लापरवाही के लिए बुरी तरह डाटा| एएसपी भी मौके पर पहुंचे|